Click Here For आदर्श युवा योगी प्रतियोगिता

Join Yuva Bharat

Join Us

Intro

हमारे आदर्श ऋषि स्वरूप समर्थ गुरुसत्ता भगवान् राम, कृष्ण, हनुमान आदिशंकराचार्य , संत ज्ञानेश्वर, महर्षि दयानन्द, स्वामी विवेकानन्द आदि आध्यात्मिक महापुरुषों से लेकर आधुनिक भारत के स्वाधीनता आन्दोलनों एवं आधुनिक भारत के सृजन में सर्वाधिक योगदान युवाओं का रहा है। शहीदे आजम भगत सिंह, उधमसिंह, मदन लाल ढींगरा, चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे क्रान्तिकारी युवाओं ने अपने साहस एवं शौर्य से क्रान्ति करते हुए स्वदेशी का स्वाभिमान रखते हुए, महान वैदिक सभ्यता की जन्मभूमि भारत को विदेशी दासता से आजाद कराया।

विदेशी शासन से तो 70 साल पहले हमने मुक्ति पा ली थी। आज देश, राजनैतिक गुलामी से मुक्ति के बाद, अब विदेशी कम्पनियों की आर्थिक लूट व गुलामी के षड्यन्त्र से देश को मुक्ति दिलाने हेतु तथा आर्थिक स्वाधीनता या आर्थिक आजादी हेतु छटपटाता सा महसूस कर रहा है। माँ भारती के गौरव पुत्र, तपोमूर्ति संन्यासी श्रद्धेय स्वामी जी महाराज एवं आयुर्वेद शिरोमणी, कर्मयोगी पूज्य आचार्य श्री ने निष्काम व निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा का विराट संकल्प लिया है। योग से स्वस्थ भारत एवं स्वदेशी से समृद्ध भारत के निर्माण हेतु सब देशभक्त, जागरूक व स्वाभिमानी युवा भाई-बहनों को, इस दिव्य अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करना चाहिये, आज आवश्यकता है कि इस विश्व में सर्वाधिक युवा शक्ति सम्पन्न देश की युवा शक्ति को आध्यात्मिक, साहसी कर्मयोगी नेतृत्व की, उसके मार्गदर्शन की, जिनके दर्शन मात्र से व जिनके जीवन से देश के क्रान्तिकारी वीरों की जीवनी और उनकी पराक्रमशाली शहादत एवं उनके संकल्पों का परिचय हो जाये। आज भारत में 65 प्रतिशत जनसंख्या युवा भाई-बहनों की है। एक सबल एवं सांस्कृतिक “दिव्य भारत-भव्य भारत” के स्वप्न को पूर्ण करने के लिए राष्ट्रचेतना से ओतप्रोत युवा भाई-बहनों के निर्माण, प्रशिक्षण एवं उन्हें योगव्रती, गोव्रती एवं स्वदेशीव्रती बनाने के उद्देश्य से युवा भारत संगठन का निर्माण किया है। आप सभी जागृत युवाओं को इससे जुड़ने का आहवान करते है।

Activities

12th January

Rashtriya Yuva Divas + YB Membership Drive

23rd January

Yuva bharat Day(S.C.Bose) + 4 day sports activities eg Kabaddi , Yogasan Compitition ,etc.

23rd March

Shaheed Day + Blood donation + patriotic song singing Compitition

21st May or in Students Holiday

Mega Yuva yoga Camp + Youth Yog Awareness campaign

4th August to 30th August

TreePlantation - every district 1000 trees

Testimonials

युवाभारत कोई राजनैतिक संगठन नहीं, एकएक जिलेतहसील में 60करोड़ से अधिक हिंदुस्तान के युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है कि वे सब चरित्रवान प्रज्ञावान संस्कारवान ईश्वरभक्त राष्ट्रभक्त बने, उनके भीतर देशभक्ति का जज्बा जागे ,अपने देश धर्म संकृति केलिए अपना सर्वस्व अर्पित करे|

Yogrishi Swami Ramdev Ji

The NYSF (National Yogasana Sport Federation) has been formed by likeminded stakeholders that want to create a strong culture of fitness, competition, well-being and growth through the practice and development of Yogasana.

To build and market the brand of Yogasana through sustainable and scalable development and a competition structure that benefits the athletes, officials and the sport through NYSF.

Facebook Handles

Contact

Location:

Rajiv Dixit Bhawan, Patanjali Yogpeeth,
Near Bahadrabad, Haridwar - 249405
Uttarakhand, INDIA

Call:

01334 240 008